पंजाब दस्तक: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 17 सितंबर को छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में अरुणाचल प्रदेश से पकड़े गए फौजी संजीव कुमार को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जज ने उसको तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं छात्रा, सन्नी और रंकज को अदालत ने शनिवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
वहीं, आरोपी सन्नी, रंकज और छात्रा के मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें उनके खुद के ही वीडियो सामने आए हैं। वहीं फौजी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया था, इसलिए उसके मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पुलिस अभी यह जांच करना चाहती है कि कहीं फौजी अन्य लड़कियों से भी ऐसे ही वीडियो तो नहीं बनवाता था।
बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाने पर बवाल हुआ था। इसमें पुलिस ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के दौरान अपने दोस्त सन्नी को वीडियो भेजने के आरोप लगाए थे। इस पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से सन्नी और उसके दोस्त रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया था। वहीं पूछताछ के दौरान फौजी संजीव कुमार का नाम भी सामने आया था।
+ There are no comments
Add yours