पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,केंद्र सरकार की ओर से घोषित स्वच्छता रैकिंग के जोनल स्तर के अवार्ड में पंजाब के छोटे शहरों ने बाजी मारी है। उत्तर क्षेत्र के 50 हजार से एक लाख आबादी वाले कैटेगिरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार गोबिंदगढ़ के नाम रहा। इसी कैटेगिरी में सेल्फ सस्टेनेबल सिटी का अवार्ड फाजिल्का ने जीता है। 25 से 50 हजार की आबादी की कैटेगिरी में सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड नवाशहर को मिला।
सिटीजंस फीडबैक में दसूहा, इनोवेशन व बेस्ट प्रैक्टिस में कुराली और सेल्फ सस्टेनेबल सिटी में नंगल शहर उत्तरी क्षेत्र में अव्वल रहे। 15 से 25 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में सबसे स्वच्छ सिटी का अवार्ड मूनक और सेल्फ सस्टेनेबल का पुरस्कार भिखी को मिला। 15 हजार की अबादी की कैटेगिरी में इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस का अवार्ड घागा के नाम रहा। हालांकि बड़े शहरों की सूची में पंजाब का कोई भी शहर टॉप 50 में जगह नहीं बना पाया। टॉप 100 में सिर्फ फिरोजपुर का नाम है। इसकी 85वीं रैंक है।
कैंटोनमेंट में जालंधर का आठवां स्थान
स्वच्छता रैकिंग में कैंटोनमेंट बोर्ड का भी रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें जालंधर कैंटोनमेंट आठवें स्थान, फिरोजमेंट 12वें और अमृतसर 37वें स्थान पर रहा। पहले स्थान पर महाराष्ट्र का दियोलीली और दूसरे स्थान पर अहमदाबाद कैंट रहा।
+ There are no comments
Add yours