पंजाब दस्तक: अमृतसर के छेहरटा के घनूपुर काले गांव में स्थित मंदिर श्री रामबाला जी धाम की दान पेटी से मिले पाकिस्तानी 100 रुपये नोट पर धमकी लिखी है। मंदिर प्रबंधन को जान से मारने की धमकी के साथ पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। इससे जहां मंदिर प्रबंधक कमेटी में हड़कंप है, वहीं मंदिर के आसपास के लोगों में भी दहशत है।
गौर हो कि मंदिर को उड़ाने और मंदिर के सेवादार श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अशनील जी महाराज को इस तरह की धमकी पहले भी मिल चुकी हैं लेकिन अब तक पुलिस धमकी देने वालों का पता लगाने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। अब पाकिस्तान की मुद्रा के 100 रुपये के नोट पर मिली धमकी के बाद मंदिर के सेवादार ने पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह और छेहरटा थाना की पुलिस को फोन पर जानकारी दी है।
मंदिर के सेवादारों का आरोप है कि पुलिस इस बारे में पूरी तरह से लापरवाह है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई और तुरंत कार्रवाई की अपील की। काले गांव निवासी दीपक ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से मंदिर में सेवा कर रहे हैं। भक्तों के चढ़ावे की गिनती के लिए जब गुरुवार रात मंदिर की दान पेटी खोली गई तो उसमें से पाकिस्तान का 100 रुपये का एक नोट मिला।
सेवादार ने बताया कि नोट पर पंजाबी भाषा में लिखा है कि बाबा अशनील तूने बहुत माया जोड़ रखी है। उसे माया की काफी जरूरत है। घर से लेकर मंदिर तक के रास्ते में कोई तुझे बचाने वाला नहीं है। तुम्हें जल्दी पता लग जाएगा। तू पांच लाख रुपये की माया तैयार रख। इस तरह की धमकी के बाद से इलाके में काफी दहशत है। इससे पहले 29 जुलाई को मंदिर के परिसर से एक पत्र मिला था। इसमें धमकी देने वालों के खिलाफ दी गई शिकायतों को वापस लेने को कहा गया था।
+ There are no comments
Add yours