देशभर में मनाया गया आईडीबीआई बैंक का 59 वां स्थापना दिवस

0 min read

देशभर में मनाया गया आईडीबीआई बैंक का 59 वां स्थापना दिवस

शिमला, सुरेंद्र राणा,1अक्टूबर: आज देश भर में आईडीबीआई बैंक का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिमला मालरोड स्थित आईडीबीआई की शाखा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ग्राहकों के लिए कई स्कीमों को समर्पित किया । कार्यक्रम में एल०आई० सी० के एस० डी० एम० यंगजोर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार के मार्गदर्शन में शुरू हुआ।  उन्होंने प्रदेश में बैंक के विस्तार योजना की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने सभी कर्मचारियों को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया तथा  ग्राहकों के लिए आईडीबीआई को विश्वसनीय बैंक बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बैंक के एम० डी० राकेश शर्मा ने 17 नयी योजनाएं बैंक के ग्राहकों को समर्पित की। मुख्य अतिथि यंगजोर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैंक के उन्नत भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन  बैंक के शाखा प्रमुख विक्रम राणा ने किया वही उन्होंने बैंक के सभी ग्राहकों को धन्यवाद भी किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours