पंजाब दस्तक: पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन की मांग को लेकर CM भगंवत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित के बीच तल्खी बरकरार है। यह तल्खी बुधवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नामबदली समारोह में भी दिखी। जहां तल्खी के बाद सीएम मान और गवर्नर पहली बार एक मंच पर थे। इस दौरान न दोनों की नजरें मिली और न ही दोनों में बात हुई। मंच पर बैठे दोनों आगे की तरफ ही देखते रहे। हालांकि कार्यक्रम खत्म होते वक्त जरूर उन्होंने एक-दूसरे का सांकेतिक अभिवादन जरूर किया। फिर भी उनकी तल्खी की खूब चर्चा हो रही है।
CM और गवर्नर में ऐसे बढ़ी तल्खी
असल में विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगा सीएम भगवंत मान ने विधानसभा के स्पेशल सेशन की मंजूरी मांगी थी। मान इसमें विश्वासमत साबित करना चाहते थे। गवर्नर ने पहले यह मंजूरी दे दी लेकिन जब विरोधियों ने इसकी शिकायत कर दी तो उन्होंने मंजूरी वापस ले ली।
इसको लेकर सीएम मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद सीएम मान ने फिर सेशन बुला लिया। जिसके बारे में गवर्नर ने सीएम मान से सेशन का एजेंडा पूछ लिया। जिसको लेकर मान ने कहा कि अब बहुत हो रहा है। इसके जवाब में गवर्नर ने सीएम को संविधान की धाराएं पढ़ने के लिए भेज दी। बाद में AAP सरकार ने एजेंडा भेज दिया तो गवर्नर ने सेशन की परमिशन दे दी।
+ There are no comments
Add yours