पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनौती दी है कि अगर उनकी सरकार को बहुमत साबित करने की इतनी चाहत है तो वह विधानसभा चुनाव करवाकर दोबारा लोगों का विश्वास हासिल करें। वड़िंग ने दोहराया कि ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर आप का दावा सिर्फ एक ड्रामा है।
वड़िंग ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव का विरोध किया। वड़िंग ने सीएम भगवंत मान से कहा है कि बेहतर होगा कि आप पंजाब के लोगों का विश्वास हासिल करें, जो आप निश्चित तौर पर खो चुके हो। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी को भी इस सदन में आप सरकार के बहुमत को लेकर शंका नहीं है लेकिन संदेह पंजाब के लोगों के इस सरकार पर विश्वास को लेकर है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप इतने ही उत्साहित हैं और उच्च नैतिक आधार रखते हैं तो विधानसभा क्यों भंग नहीं करते और ताजा चुनाव करवाते। देख लेते हैं कि पंजाब के लोगों का अब भी आप पर कितना विश्वास है।
वडिंग ने कहा कि आप जहां भी चुनाव लड़ती है, वह कांग्रेस को नुकसान पहुंचाती है और भाजपा को फायदा देती है। आप ने उत्तराखंड में भाजपा की जीत में मदद की और अब गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भी वही काम करने का प्रयास कर रही है।
+ There are no comments
Add yours