हिम्मत तो देखो: नकली CBI अधिकारी, असली पुलिस लेकर पहुंचा, कोठी न खाली करने पर परिवार को धमकाया

1 min read

पंजाब दस्तक: एक नकली सीबीआई अफसर असली पुलिस मुलाजिमों के साथ पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित करोड़ों की कोठी को खाली करवाने स्कूटर पर पहुंचा, जबकि दोनों पुलिसकर्मी बाइक पर थे। कोठी में तीन घंटे उसने परिवार से खूब खातिरदारी करवाई। परिवार से मोबाइल और कैश की डिमांड भी की। इसके बाद उसने अपने साथी को वीडियो बनाने का आदेश दिया। उसकी इस हरकत से परिजनों को शक हुआ और उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस बुला ली।

सेक्टर-5 थाना पुलिस नकली सीबीआई अफसर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह दिल्ली में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है और मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours