रोहडू में खाई में गिरी कार, चालक की मौत

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा, रोहड़ू के पौधार सड़क पर शांगला पानी के नजदीक Alto K10 कार 150 मीटर खाई में जा गिरी. गाड़ी न० HP 10B 5079 को विवेक (31 साल) पुत्र लोकेंद्र गाँव महेंदली, डाकघर करासा, तहसील रोहडू , ज़िला शिमला चला रहा था.जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार शाम पेश आए इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. रोहडू पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours