पीएम मोदी मंडी से आज करेंगे चुनावी शंखनाद,लंच में सेपू बड़ी और गुच्छी के मधरे के साथ कुल्लू के अनार का जूस का लेंगे स्वाद

1 min read

शिमला,सुरेंदर राणा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से शनिवार को चुनावी शंखनाद करेंगे। मोदी पड्डल मैदान में भाजयुमो की युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसके लिए पूरी तैयारियों कर ली हैं।

पीएम का पड्डल में देवध्वनियों के साथ स्वागत किया जाएगा। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सीएम जयराम ठाकुर उन्हें कुल्लवी शाल और टोपी पहनाकर स्वागत करेंगे। पीएम को युद्ध रणभेरी का प्रतीक रणसिंघा और कुल्लवी कारीगरी की उत्कृष्ट नक्काशी पट्टी वाली पोशाक भी भेंट की जाएगी। इसके बाद मंच पर पांच-पांच मिनट के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और तेजस्वी सूर्या संबोधित करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। मोदी के काफिले में तीन हेलिकाप्टर होंगे। दो कांगणी में उतरेंगे और एक सुंदरनगर पालीटेक्निक कॉलेज में खड़ा रहेगा।

12:30 बजे मंडी के कांगणी हैलीपैड पर एयरफोर्स के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे

12:45 बजे पड्डल मैदान में स्वागत

1:30 से 2:00 बजे के बीच 20 मिनट का संबोधन

2:30 बजे दिल्ली लौटेंगे

लंच पैक कर ले जाएंगे मोदी

पीएम मोदी के लिए लंच पैक किया जाएगा, जिसे वह अपने साथ लेकर जाएंगे। लंच में सेपू बड़ी, और गुच्छी का मधरा भी होगा। कुल्लू के अनार का जूस भी मोदी के लिए तैयार किया गया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours