हिमाचल के 47 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने तय किए चेहरे

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने 47 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चेहरे तय कर दिए हैं। वर्तमान विधायकों, राष्ट्रीय सचिवों, पूर्व मंत्रियों सहित वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने का प्रस्ताव कर लिया गया है। अब सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी को अंतिम मंजूरी के लिए सूची भेजी जाएगी।

बुधवार दोपहर 3:00 से रात 9:00 बजे तक नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली। शेष 21 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए 27 सितंबर को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित है। सूत्रों के अनुसार 26 सिंतबर को कांग्रेस पहले नवरात्र के अवसर पर प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर सकती है।

वर्तमान में कांग्रेस के 20 विधायक हैं। इनमें हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नयनादेवी से रामलाल ठाकुर, सोलन से धनीराम शांडिल, डलहौजी से आशा कुमारी, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, पालमपुर से आशीष बुटेल, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, रामपुर से नंदलाल, रोहड़ू से मोहनलाल ब्राक्टा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, रेणुका से विनय कुमार, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान और ऊना सदर से सतपाल सिंह रायजादा शामिल हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा को धर्मशाला, रघुवीर बाली को नगरोटा और राजेश धर्माणी को घुमारवीं से टिकट देने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में द्रंग से कौल सिंह ठाकुर और चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार को भी प्रत्याशी बनाने का कमेटी ने फैसला लिया है। इनके अलावा जिला कांगड़ा के ज्वाली से पूर्व सांसद चंद्र कुमार, नूरपुर से पूर्व विधायक अजय महाजन, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, बल्ह से प्रकाश चौधरी, दून से रामकुमार चौधरी और नालागढ़ से हरदीप बावा को भी टिकट दिया जाना लगभग तय है। लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सराज से चेतराम, जसवां परागपुर से सुरेंद्र मनकोटिया, गगरेट से राकेश कालिया, भटियात से कुलदीप पठानिया, सुंदरनगर से सोहन लाल और कांगड़ा से सुरेंद्र काकू को टिकट देने पर भी स्क्रीनिंग कमेटी में सहमति बन गई है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours