पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया AAP विधायकों द्वारा पंजाब में ऑपरेशनलोटस के तहत मोहाली थाना पुलिस में दर्ज कराई FIR सामने लाए। उन्होंने FIR को झूठ का पुलिंदा बताया। मीजीठिया ने कहा कि AAP ने भाजपा पर कुल 34 विधायकों की खरीद-फरोख्त और उन्हें धमकाने के आरोप लगाए, लेकिन FIR केवल 10 विधायकों ने ही दर्ज कराई।
इतना ही नहीं वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के एजेंटो द्वारा विधायक प्रो. बलजिंदर कौर से भी संपर्क किए जाने की बात कही थी, लेकिन FIR में वह शिकायतकर्ता भी नहीं बनी हैं। इस FIR को भी मोहाली के पंजाब स्टेट क्राइम थाने में दर्ज कराया गया और उनके स्वयं के खिलाफ भी इसी थाने में केस दर्ज कराया गया था।
वित्त मंत्री ने बोला झूठ
लोट्स ऑपरेशन में AAP द्वारा की कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री चीमा ने विधायक शीतल अंगुराल को किन्हीं एजेंटों द्वारा धमकाने की बात कही थी, लेकिन दर्ज FIR में उन्हें धमकी मिलने का जिक्र तक नहीं है। मजीठिया ने बताया कि AAP द्वारा न तो कोई सबूत दिए गए और पंजाब पुलिस ने भी शिकायतकर्ता बने सभी 10 विधायकों के मोबाइल भी कब्जे में नहीं लिए हैं, जबकि पंजाब पुलिस की जांच मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड से शुरू होनी है। मजीठिया ने कहा कि इससे AAP केवल जुमलाबाजी कर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में फायदा चाहती है। मजीठिया ने CM भगवंत मान पर चुटकी भी ली और कहा कि अब लोग उन्हें पेगवंत मान बुलाने लगे हैं।
+ There are no comments
Add yours