1000 करोड़ का घोटाला:सिंचाई घोटाले के मुख्यारोपी गुरिंदर से 4 घंटे तक पूछताछ, मंत्रियों-अफसरों की भूमिका तलाश रही विजिलेंस

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,अकाली-भाजपा सरकार में हुए 1000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले में अब तक मुख्य आरोपी माने जा रहे ठेकेदार गुरिंदर सिंह से विजिलेंस ने बुधवार को लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ विजिलेंस ने मोहाली स्थित ऑफिस में की और करीब 80 के लगभग सवाल पूछे। गुरिंदर से पूछा गया कि संबंधित सिंचाई प्रोजेक्ट कब दिया गया था। इसमें कौन-कौन सी नहरों का काम होना था और किस-किस ठेकेदार को यह काम सौंपा गया था। इसके साथ मंत्रियों और अधिकारियों की क्या भूमिका रही है।

सूत्रों का कहना है कि गुरिंदर इन सभी सवालों के स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया है, इसलिए अब विजिलेंस जहां उससे दोबारा पूछताछ करेगी, वहीं विभिन्न पूर्व मंत्रियों और अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। अब तक जांच में विजिलेंस ने पूर्व सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह सेखों और पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों और 3 रिटायर्ड आईएएस अफसरों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours