पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एसआईटी ने मंगलवार शाम को भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड के आरोपियों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान आरोपी छात्रा ने कहा है कि सन्नी का दोस्त रंकज वर्मा उसे ब्लैकमेल कर रहा था। वह उसे धमकी दे रहा था कि वह हॉस्टल की लड़कियों की वीडियो भेजे वरना वह उसके वीडियो वायरल कर देगा। हालांकि उसने उसे कितने वीडियो भेजे हैं, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया।
पुलिस इस बयान को गंभीरता से ले रही है। अब तीनों आरोपियों के मोबाइल का डाटा मिलने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पूरे मामले से पर्दा उठाया जा सके। उधर, एसआईटी की प्रमुख एडीजीपी गुरप्रीत कौर दियो मंगलवार शाम सात बजे फिर से खरड़ सदर थाने पहुंचीं और आरोपियों से दोबारा पूछताछ की। साथ ही अधिकारियों से बैठक भी की।
इस दौरान थाने का गेट पूरी तरह से बंद रखा गया। देर रात नौ बजे के बाद यह टीम यहां से बाहर निकली। सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों को लेकर अब टीम शिमला भी जाएगी ताकि पेन ड्राइव व अन्य चीजों को बरामद किया जा सके।
+ There are no comments
Add yours