नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में विलय कर दिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अमरिंदर सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, भाजपा नेता सुनील जाखड़ और भाजपा पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी मौजूद रहे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनके बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और पूर्व विधायक करण कौर समेत कई नेता भी बीजेपी में शामिल हुए। खबरों के मुताबिक, उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर कांग्रेस में ही रहेंगी।
अमरिंदर सिंह के भाजपा ज्वाइन करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारा मानना है कि देश के सही सोच वाले लोगों को एक होना चाहिए। पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य को सावधानी से संभाला जाना चाहिए। सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से पहले राजनीति नहीं रखी।
बता दें कि पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने बताया था कि 19 सितंबर को पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय भी होगा। इस दौरान पंजाब लोक कांग्रेस के 7 पूर्व विधायाक और एक पूर्व सांसद भी बीजेपी में शामिल होंगे।
पीएम मोदी से अमरिंदर सिंह ने की थी मुलाकात
गौरतलब है कि हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। दरअसल, बीजेपी पंजाब में संगठन को मजबूत करने में जुटी है। वहीं मौजूदा पंजाब बीजेपी प्रदेश प्रमुख कैप्टन अश्वनी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इन सभी बातों को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी में शामिल कराया गया है।
आपको बता दें कि उन्होंने पिछले साल चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन किया। इसके बाद वह फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरे थे लेकिन उनका कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता पाया। वह खुद अपनी पटियाला की सीट भी नहीं बचा पाए थे।
+ There are no comments
Add yours