पंजाब दस्तक, दिल्ली,आज 17सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जन्मदिन के अवसर पर वह अपनी मां हीराबेन के पास जाकर उनका आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन इस साल मां के पास नहीं जा सके।
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ने के बाद नरेंद्र मोदी कराहल में आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल हुए।
सभा में वह अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “अगर मेरे जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं रहता तो मैं अपनी मां के पास जाता, उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेता। आज मैं अपनी मां के पास नहीं जा सका, लेकिन आज जब मेरी मां देखेगी कि मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल की लाखों माताएं मुझे आशीर्वाद दे रही हैं, तो उनको जरूर संतोष होगा।”
चार कौशल केंद्रों का किया लोकार्पण
नरेंद्र मोदी ने महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का लोकार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की बहनों ने कोरोना काल में लाखों मास्क बनाए। आजादी के 75वें अमृत वर्ष में आपने असंख्य तिरंगे बनाकर देश को गौरवान्वित किया।
+ There are no comments
Add yours