शिमला, सुरेंद्र राणा,रामपुर बुशहर के ननखडी क्षेत्र के करांगला गांव में माँ- बेटी पर रगड़ों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार मां बेटी घास लेने गई थी. उसी दौरान इन पर रंगड़ों ने हमला कर दिया. पहले बेटी के ऊपर हमला किया. मां बेटी को बचाने गई तो रंगड़ों ने उस पर भी हमला कर दिया. ग्रामीणों ने दोनों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया. जहांं इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
रंगडो के हमले में प्रीमा देवी पत्नी श्यामलाल गांव क्रांगला (60) और बेटी बबली पत्नी पूर्ण चंद (25) की मौत हो गई. तहसीलदार ननखडी गुरमीत नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन ने उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 -10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है. दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. यदि अधिक रंगड काट ले तो जहर फैलने से मौत हो जाती है.
+ There are no comments
Add yours