पंजाब दस्तक, 26 सितंबर से शुरु हो रहे नवरात्र के मद्देनजर माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थ जाने वाले भक्तों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से 25 व 30 सितंबर को दो भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनें चलाई जाएंगी। पांच दिवसीय यात्रा के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाई जाएंगी। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा।
ट्रेन में यात्रियों को मनोरंजन व यात्रा की जानकारी देने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours