पंजाब, सुरेंद्र राणा, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के अपने वादे के अनुसार आप सरकार निरंतर विभिन्न भर्तियों के प्रयास कर रही है। इनमें कुछ भर्तियां जहां शुरू हो चुकी हैं, वहीं सरकार ने अब फैसला लिया है कि जल्द 8 विभागों में क्लास-2 से लेकर क्लास-4 तक के खाली पदों को भरा जाएगा। इसके लिए सरकार ने उक्त विभागों की किस-किस रैंक के पोस्टें खाली हैं, इसको लेकर एक कमेटी का गठन कर तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श करने के निर्देश दिए हैं। सीएम भगवंत मान ने इन विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने विभागों में इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर सीएमओ को रिपोर्ट दें।
सरकार ने इन विभागाध्यक्षों को रिपोर्ट सौंपने के लिए अगले 30 दिन का समय दिया है, इसमें बताना होगा कि उनके विभाग में कितने पद क्लास-2 से लेकर क्लास-4 तक के कर्मचारियों के पद खाली थे। कितने पद नई भर्ती प्रक्रिया के अधीन हैं और कितने पद प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी खाली रह जाएंगे। सभी विभागाध्यक्ष इसका पूरा ब्यौरा सौंपना होगा।
+ There are no comments
Add yours