नीट रिजल्ट जारी, राजस्थान की तनिष्का ने हासिल किया शीर्ष स्थान

1 min read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें उतीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।

उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा 1.17 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से उत्तीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। भारत के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में 3,570 केन्द्रों पर 17 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में करीब 95 फीसदी उपस्थिति रही थी।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours