शिमला सीट से प्रतिभा सिंह व आनंद शर्मा ने इस नेता को बताया टिकट का दावेदार, स्क्रीनिंग कमेटी में इनमें से 3 नाम होंगे फाइनल

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा,दिल्ली में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शिमला शहर की हॉट सीट पर उम्मीदवारों को लेकर मथापच्ची होती रही। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने-अपने करीबी को टिकट देने की पैरवी करते नजर आए। जिसमें 8 नाम शामिल है. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी में शिमला शहर के 8 प्रस्तावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी और इनमें से 3 लोगों के नाम फाइनल कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे।

स्क्रीनिंग कमिटी में दीपा दास मुंशी, धीरज गुर्जर, उमंग तेजेंद्र पाल सिंह, गुरकीत सिंह कोटले, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजीव शुक्ला और संजय दत्त शामिल रहेंगे। यही सदस्य केंद्रीय चुनाव समिति को संभावित उम्मीदवारों का नाम भेजेंगे, जिस पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी।

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम जब आगे रखा तो सभी चौंक गए। उन्होंने यशवंत छाजटा का सिंगल नाम लिया। इसके बाद आनंद शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री और विप्लव ठाकुर ने भी अपने पसंद के उम्मीदवारों के नाम रखे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा हमेशा से शिमला सीट की टिकट पर अपना प्रभुत्व जमाते रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। 2017 विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने अपने करीबी हरभजन सिंह भज्जी को यहाँ से टिकट दिलाया था।
हालांकि उस चुनाव में पार्टी पर यह दांव उल्टा पड़ गया था और कांग्रेस प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

बैठक में आनंद शर्मा ने नरेश चौहान के नाम की पैरवी की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष महाजन ने इस पर अपनी सहमति की मुहर लगाई।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने अपने करीबी महेश्वर चौहान का नाम शिमला शहरी सीट से आगे रख दिया.आशा कुमारी ने पिछली बार आजाद चुनाव लड़े हरीश जनारथा का नाम आगे किया। इसके बाद विप्लव ठाकुर ने विनीत गौतम का नाम शिमला शहरी सीट से लिया। बैठक में सभी के नामों पर चर्चा के बाद सभी के नाम पैनल में डाल दिए गए।

बैठक में हर्ष महाजन ने शिमला सीट से धर्मपाल ठाकुर का नाम आगे रखा। इसके बाद विधायक अनिरुद्ध सिंह ने उनके नाम का समर्थन किया

इसी बीच बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक आदर्श सूद और जैनब चंदेल का नाम भी सर्वसम्मति से पैनल में डाला।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours