दिल्ली: बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की कवायद पर निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति से सीएम नीतीश की विश्वनीयता खत्म हो गई है। वे जिन विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, उन्हें भी एकजुट करने की बात कर धोखा दे सकते हैं। तेजस्वी यादव उनपर हावी हैं। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत वाम दलों के नेताओं से मुलाकात की और उनसे लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष को एकजुट करने पर चर्चा की।
बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद बुधवार को सुपौल दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली उनके लिए दूर की कौड़ी होगी। दिल्ली में वे अलग-अलग नेता से मिल रहे हैं, लेकिन उनका सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है। सूबे की महागठबंधन सरकार में प्रतिदिन घटना घट रही है। आपराधिक छवि के लोग मंत्री बने हुए हैं जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
तारकिशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव सरकार पर हावी हैं, जिसके कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्ट मंत्रियों को निकालने में लाचार हैं। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जदयू का विलय राजद में हो जाएगा। एनडीए जनता को बेहतर शासन देने के वादे के साथ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा। नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल की बात पर तारकिशोर ने कहा कि अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा का सुर बदल गया है। अब ये नेता भी पलटी मारने लगे है। उन्होंने कहा कि कोसी में बीजेपी काफी मजबूत है। आने वाले समय मे कार्यकर्त्ता एनडीए को बेहतर परिणाम देंगे।
+ There are no comments
Add yours