शिमला, सुरेंद्र राणा,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आजादी केअमृतमहोत्सव पर बीते दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वाराछात्र संघ ( एससीए) चुनाव बहाली पर दिए बयान को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हिमाचलके छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जुमला करार दिया है।
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष छत्तरसिंह ठाकुर कहा है कि पहले नगर निगम शिमला में विफलताओं के कारण अपनी हार को देखतेहुए जयराम सरकार ने इसके चुनाव टाले और अब छात्रों में सरकार के प्रति बढ़ते रोषको देखते लगातार छात्र संघ के चुनाव टालना भाजपा और इसके छात्र संगठन की हार कोदर्शाता है। छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने अपनेचुनावी घोषणा पत्र में छात्र संघ चुनावों की बहाली का वादा किया था, लेकिन जयरामसरकार ने बीते पांच साल से छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखा। अबजबकि पांच हप्ते भी विधानसभा चुनावों को नहीं बचे हैं तो फिर से चुनावी जुमला छात्रोंके बीच में फैंक रहे हैं। छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा है कि जयराम सरकार अलोकतांत्रिकतरीके से संघ की मानसिकता वाले लोगों को शिक्षण संस्थानों में एडजस्ट कर रही है।छात्र इसका विरोध न कर सके और उनको लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखने के मकसद सेसरकार इन चुनावों को करवाने से पीछे हट रहीहै। छतर सिंह ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री अब छात्रों को गुमराह करने बंद करतुरंत छात्र संघ के चुनावों की घोषणा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश जारी करे ताकि छात्रों के लोकतांत्रिकअधिकार बहाल हो।
+ There are no comments
Add yours