शिमला,सुरेंद्र राणा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की 158 वीं निदेशक मंडल की बैठक हिमाचल प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से निगम के लगभग 1300 से अधिक कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से नया संशोधित वेतनमान प्रदान किया जाएगा. जिससे निगम के कर्मियों को प्रतिवर्ष 12.40 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा और मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के कल्याण के लिए हमेशा वचनबद्ध है व रहेगी।जिसके लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप का बहुत-बहुत धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष अप्रैल से जुलाई माह के दौरान निगम ने 45.91 करोड की आय और 11.80 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ भी अर्जित किया है। वह मुख्यमंत्री ने निगम कि इस बैठक में हाउस मैन,यूटिलिटी वर्कर, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार ,विशेषज्ञ रसोईया, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, बढ़ाई, राजमिस्त्री, माली और बेलदार आदि की श्रेणियों में आवश्यकता आधारित श्रम शक्ति को काम पर रखने के लिए अधिकृत किया जाएगा ताकि होटल इकाइयों की कार्यप्रणाली को और अधिक सुव्यवस्थित किया जा सके।