आकाश पाताल जमीन बेच रही मोदी सरकार कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा: मोहन प्रकाश

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा,लोगों को एक जुट करने और देश को बचाने के लिए कांग्रेस 7 सितंबर से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरु करेगी। आईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने शिमला में प्रैस कांफ्रेंस कर पदयात्रा की जानकारी दी। यह पदयात्रा कन्या कुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक  3500 किमी की दूरी 150 दिनों में तय करेगी।  मोहन प्रकाश ने बताया कि यह यात्रा 12 प्रदेशों और दो केंद्र शासित राज्यों से होकर जाएगी। इनमें तमिलनाडू, केरल, कनार्टक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, राजस्थान, हरियाणा, उतर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल हैं।

मोदी की नीतियों से देश के सामने गंभीर खतरा

मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश के सामने गंभीर पैदा हो गया है। मोदी  सरकार ने देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक हालात बदतर कर दिए हैं। हर वर्ग आज परेशानी में है। देश में बेरोजगारी ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है और 40 साल में यह सबसे ज्यादा है। सरकार ने इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठाए।

मोदी सरकार ने लूट की दी है खुली छूट

मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट दे रखी है। मंहगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।  उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब कभी महंगाई होती थी तो उसको कंट्रोल करने के लिए समय रहते कदम उठाए जाते थे। दो तीन माह में इससे मंहगाई नियंत्रित कर ली जाती थी, लेकिन मोदी सरकार मंहगाई को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही और सरकार ने लोगों को उनकी हालात पर छोड़ दिया है।

आकाश, पाताल और जमीन बेच रही मोदी सरकार

मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बीते कई सालों से मेहनत से कमाई गई देश की संपतियों को बेच रही है। बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। इन पर नरेंद्र मोदी के मित्र अदानी का कब्जा हो रहा है। मोदी सरकार आकाश, पाताल और जमीन को बेच रही है।  ऐसा आज तक दुनिया के किसी भी मुल्क में नहीं हुआ, भारत में तो बिल्कुल भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि देश की 42 आर्डिनेंस फैक्टरियों का सरकार निजीकरण कर रही है जो कि सेना के लिए गोला बारूद तैयार करती हैं। इनके कर्मचारी जब आंदोलन करते हैं तो प्रताड़ित किया जा रहा है।

इसी तरह देश की जीवन रेखा कहलाने  वाली एलआईसी को भी निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। एक बड़ी सरकारी कंपनी ओएनजीसी भी अब लड़खड़ाने लगी है, यह सब एक प्लानिंग के तौर पर किया जा रहा है ताकि अडानी, अंबानी और अन्य पूंजीपत्तियों को फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो अडानी 2104 में दुनिय़ा में 208 वें नंबर पर था, मोदी सरकार ने उनकी मदद कर आज दुनिया का तीसरा रईस आदमी बना दिया है। मोदी सरकार अदानी को बैंकों से धड़ाधड़ कर्ज दे रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours