‘हर घर तिरंगा’ के विरोध में दल खालसा:लोगों से निशान साहिब फहराने को कहा, नेता बोले- बादल परिवार पर रहेगी नजर

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, सिख कट्टरपंथी संस्था दल खालसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ के आह्वान को नकार दिया है। खालसा के नेता सतनाम सिंह ने 13 से 15 अगस्त तक सिख समुदाय के लोगों को केसरी झंडा निशान साहिब अपने घरों पर फहराने के लिए कहा है। इसके साथ दल खालसा और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) एक साथ मिलकर 14 अगस्त को जालंधर में एक मार्च निकालेगा और 15 अगस्त को पंजाब के मोगा में एक सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे।

खालसा नेता सतनाम सिंह पांवटा साहिब, कंवर पाल सिंह और परमजीत सिंह टांडा और शिअद (अमृतसर) के महासचिव हरपाल सिंह ने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के PM नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने उनकी इस सोच को कट्‌टरवादी बताया। उनका कहना है कि यह कदम अल्पसंख्यकों और असंतुष्ट लोगों पर राष्ट्रवाद थोपने की योजना है। इसे सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में करोड़ों राष्ट्रीय ध्वज वितरित करने की योजना बनाई है।

घरों पर फहराएं सिख झंडा

दल खालसा के नेताओं ने कहा कि पंजाबी लोग विशेष रूप से सिख अपने घरों पर केसरी झंडा फहराएं और अपनी अलग पहचान जाहिर करें। इसके लिए दल खालसा के कार्यकर्ता ‘केसरी झंडा’ छापेंगे और सिखों के बीच वितरित भी करेंगे। दल खालसा के नेताओं ने मोदी के आह्वान को लोगों के दिमाग को नियंत्रित करने के इरादे से एक कट्टरपंथी कदम बताया।

निशान साहिब ना फहराने पर भी आपत्ति नहीं

दल खालसा के नेताओं का कहना है कि जो लोग केसरी झंडा नहीं फहराना चाहते, उनसे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। मुसलमान अपने घरों पर पवित्र हरे झंडे को फहरा सकते हैं। वहीं वामपंथी झुकाव वाले कॉमरेड और किसान संघ भी हरे, लाल या सफेद झंडे फहरा सकते हैं।

बादल व अकाली नेताओं पर खास नजर

दल खालसा का कहना है कि इस दौरान वे बादल परिवार और सिख नेताओं पर खास नजर रखने वाले हें। सभी सिख देखेंगे कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल व अन्य नेता केंद्र के साथ हैं या पंजाब के साथ। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी हर घर केसरी अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours