पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब में VIP कल्चर पर एक्शन के नाम पर सिक्योरिटी कटौती करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार घिरती नजर आ रही है। शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार ने सुरक्षा कटौती को लेकर लिए सभी फैसलों का रिकॉर्ड तलब कर लिया है।
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि सुरक्षा कटौती लीक होने के मामले का हल किया जाए। डॉक्यूमेंट लीक नहीं होने चाहिए। जिसके बाद हाईकोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया। पंजाब के कई नेताओं ने सुरक्षा कटौती होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से आम और खास लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। कोर्ट हम पर भरोसा रखे। जहां तक सुरक्षा देने की बात है तो यह काम एजेंसियों का है। वह इसे रिव्यू करते हैं। सुरक्षा कटौती लीक के बाद संबंधित व्यक्तियों को खतरे के मामले में एडवोकेट जनरल ने कहा कि एजेंसियां उसे रिव्यू कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours