पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के अपमान को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार फंस गई है। डैमेज कंट्रोल के लिए सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा का मंत्रालय बदला जा सकता है। डॉक्टर और उनसे जुड़े संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
वहीं अगर हिमाचल प्रदेश में चुनाव का दबाव बढ़ा तो जौड़ामाजरा की छुट्टी भी की जा सकती है। मंत्री के हाथों अपमानित हुए VC डॉ. राज बहादुर हिमाचल के ही रहने वाले हैं। जहां अगले विस चुनाव में आप पूरा जोर लगा रही है। डॉ. राज बहादुर ने मंत्री के अपमानित किए जाने के बाद आधी रात को इस्तीफा दे दिया था।
डॉ. राज बहादुर एशिया के बैस्ट स्पाइनल सर्जन में से एक हैं। वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। उन्होंने स्पाइनल की पहली सर्जरी भी 1976 में शिमला में की थी। वह 2 साल ब्रिटेन में भी काम कर चुके। 1984 से वह लगातार स्पाइनल और जॉइंट हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी कर रहे हैं। अब तक वह 15 हजार से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं। कोरोना के वक्त भी खुद पॉजिटिव आने के बावजूद उन्होंने राज्य के लिए कामयाब गाइडलाइंस तैयार की थी। वह 45 साल में 13 बड़े हेल्थ इंस्टीट्यूशंस में काम कर चुके हैं।
+ There are no comments
Add yours