शिमला,सुरेंद्र राणा, जल रक्षक मांगो को लेकर आज से टूल डाउन स्ट्राइक पर है। जल रक्षकों का कहना है कि वह अपनी मांगो को सरकार के समझ कई बार उठा चुके हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं हुआ। प्रदेश में 9 हजार के करीब जल रक्षक हैं। जबतक उनकी मांगे नही मानी जाती तब तक टूल डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी।
जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल ने बताया कि उनका कॉन्ट्रेक्ट समय 12 साल है जो कि बहुत ज्यादा है इसे घटाकर 8 साल किया जाए। उन्हें किसी भी त्याहौर पर छुट्टी नहीं मिलती है। वह पूरा दिन काम करते है उन्हें मात्र 4500रूपये तनख्वाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है ऐसे में इस राशि में परिवार को चलाना और बच्चोँ को पढ़ाना संभव नहीं हैं। प्रदेश में नौ हजार जलरक्षक कार्यरत हैं। ये सभी आज से टूल डाउन स्ट्राइक पर हैं। उनकी यह हड़ताल जिला स्तर पर होगी और तब तक जारी रहेगी जबतक उनकी मांग को माना नहीं जाता हैं।
+ There are no comments
Add yours