शिमला, सुरेंद्र राणा, केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने से आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शिमला में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओ ने गैस सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन किया और कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता को घर चलाना मुश्किल हो गया।
हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में चूर है। ऐसे में उन्हें आम जनता का दु:ख नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब को लगातार बढ़ाने का काम किया जा रहा है। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है।
उन्होंने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में होती थी तब 400 रुपए का सिलेंडर होने पर देश भर में प्रदर्शन किए जाते थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपए के पार हो गए हैं। सुरजीत सिंह ठाकुर ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत पहुंचाने की कोशिश की है। प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो महंगाई से राहत दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours