शिमला, सुरेन्दर राणा,आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर यूआईडीएआई अथॉरिटी और आईटी विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा आधार के इस्तेमाल को लेकर राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का शिमला में आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के सचिव, विभागाध्यक्ष और नोडल अधिकारी मौजुद रहे। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यशाला को काफी लाभदायक करार दिया।
मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि कार्यशाला में एक दूसरे राज्यों के अनुभव को सांझा किया गया और राज्य में किस तरह से आधार का इस्तेमाल हो रहा है और कैसे इसको और अधिक बढ़ाया जा सकता है इस पर टिप्स दिए गए हैं।हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं का आधार के माध्यम से सीधा बेनिफिट लाभार्थियों को दिया जा रहा है और प्रदेश देश में सरकारी योजनाओं का डीबीटी के माध्यम से लाभ देने में अग्रणी राज्य है। प्रदेश सरकार को 75 और केंद्र सरकार की 80 योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को दिया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours