शिमला,सुरेंद्र राणा,भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शिमला ग्रामीण मंडल द्वारा बसंतपुर में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया।
वर्ग की अध्यक्षता दिनेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण ने की। शिविर में भाजपा समर्थित पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया।
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंचायत हमारी विकास प्रणाली का आधार है और मुझे यहां मौजूद 58 पंचायतों के सभी प्रतिनिधियों को देखकर खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधान को यह सोचना चाहिए कि वह अपनी पंचायत का मुख्यमंत्री है और सदस्यों को यह सोचना चाहिए कि वे उनके कैबिनेट मंत्री हैं। इस सोच से संबंधित पंचायत में विकास को गति मिलेगी।
खन्ना ने कहा कि हम आज संकल्प लेंगे कि हम अपनी पंचायत को मुकद्दमा मुक्त, नशामुक्त और कांग्रेस मुक्त बनाएंगे।इससे हमारे गांव का सर्वांगीण विकास होगा।
शिविर के दौरान सुरेश शर्मा नगर निगम शिमला से सेवानिवृत्त हुए और सुदेश कुमार प्रधान शकरोड़ी पंचायत भाजपा में शामिल हुए, उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ली। शिविर में 27 वर्षीय श्यामलाघाट पंचायत की सबसे छोटी प्रधान नेहा ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता, भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, किरण बावा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी करण नंदा और जिला महामंत्री गगन शर्मा मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours