शिमला, सुरेंद्र राणा, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज ईडी के समक्ष पेशी है। कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर केंद्र सरकार पर जाँच एजेंसियों के दुरपयोग का आरोप लगा रही है। शिमला में कांग्रेस पार्टी ने रिज मैदान पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया और मोदी सरकार पर ईडी व अन्य स्वायत संस्थाओं का राजनितिक लाभ लेने के लिए दुरपयोग के आरोप लगाए।
इस दौरान कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष धनी राम शांडील ने कहा कि गाँधी परिवार का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मोदी सरकार नेशनल हेराल्ड मामले को बेवजह देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तूल दे रही है। सोनिया गाँधी ईमानदार महिला है उन्हें बिना बजह प्रताड़ित किया जा रहा है। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है हर चीज पर जीएसटी लगाकर जनता पर थोपा गया है। रेल व अन्य सार्वजनिक सम्पतियाँ बेच दी गई है अब आरबीआई की बारी है।
+ There are no comments
Add yours