पंजाब में गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन प्लान:8 पुलिस रेंज में तैनात होगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर्स के खात्मे के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जल्द ही राज्य की 8 पुलिस रेंज में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) तैनात की जा रही है। इनमें 250 अफसर और कमांडोज तैनात होंगे। जिन्हें हाईटेक हथियार दिए जाएंगे। IG स्तर के अफसर टीम को लीड करेंगे। अमृतसर समेत कभी एनकाउंटर जैसी स्थिति आई तो यह टीमें उसे अंजाम देने में सक्षम होंगी।

अमृतसर में शार्पशूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू के एनकाउंटर के बाद सीएम भगवंत मान ने DGP गौरव यादव और ADGP प्रमोद बान की अगुवाई में पुलिस अफसरों से मीटिंग की थी। जिसमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को और एक्टिव करने का फैसला हुआ।

इन रेंज में तैनात होंगी टीमें
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की यह टीमें पटियाला, बठिंडा, फिरोजपुर, लुधियाना, जालंधर, रोपड़, फरीदकोट और बॉर्डर रेंज में तैनात होंगी। यह टीमें लगातार अपने क्षेत्र में गैंगस्टर्स की तलाश करेंगी। उन्हें गिरफ्तार करेंगी। कहीं मुठभेड़ के हालात हुए तो इन टीमों को एक्शन लेने की छूट होगी।

AAP सरकार के मंत्री का दावा: एक महीने में 90 गैंगस्टर पकड़े
CM भगवंत मान की अगु़आई वाली AAP सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने दावा किया कि एक महीने में 90 गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं। सीएम मान ने अप्रैल महीने में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसका चीफ ADGP प्रमोद बान को बनाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours