पंजाब दस्तक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। रविवार को भाजपा मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और कमियों को दूर करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
भाजपा अध्यक्ष समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री रहे शामिल
बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सभी 12 मुख्यमंत्री और आठ उपमुख्यमंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री को अगले 25 वर्षो में आजादी के अमृतकाल को अंत्योदय युग बनाने का भरोसा दिया। पीएम मोदी ने पिछले आठ वर्षो में देश के विकास और गरीब कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की अहमियत बताते हुए उन्हें गंभीरता से लागू करने की जरूरत बताई। कहा कि आजादी के अमृत काल में ये योजनाएं देश को विकास के नए स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगी। ये आम लोगों के जीवन में अहम बदलाव भी लाएंगी।
ग्रामीण इलाकों में विकास पर जोर
गतिशक्ति, हर घर जल, स्वामित्व, डीबीटी और ई-मार्केटप्लेस जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों को इन्हें लागू करने में उदाहरण पेश करना चाहिए। ग्रामीण इलाकों की विकास योजनाओं पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने गोवर्धन योजना को और अधिक लोकप्रिय बनाने की जरूरत बताई। इस योजना के तहत गांव की सफाई और उसमें रहने वाले परिवारों की आय बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाता है। पीएम मोदी ने नैनो यूरिया से लाभ के बारे में बताते हुए उसका उपयोग बढ़ाने को कहा।प्रधानमंत्री ने देश में कारोबार सुगम बनाने की जरूरत बताई और राज्यों से इसके लिए आगे आने को कहा।
+ There are no comments
Add yours