शिमला, सुरेंद्र राणा, सिरमौर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मारकंडा नदी में रविवार दोपहर बाद नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सुमित निवासी ग्राम रखनी शंभूवाला, नाहन अपने दोस्तों नितिन, मनीष, अमित, प्रवीण, हिमांशु (लगभग 24-26 वर्ष) और संजय 30 वर्ष के साथ पिकनिक मनाने मारकंडा नदी में आया था।
दोपहर बाद सुमित अपने दोस्तों के साथ खजूरना पुल के समीप मारकंडा नदी में नहा रहा था तो अचानक से वह डूब गया। जब सुमित काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया और स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने नाहन पुलिस को मामले की सूचना दी।
नाहन से पुलिस डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी शाह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर, पुलिस, होमगार्ड जवान, फर्स्ट पैरा आर्मी की गोताखोर और पांवटा साहिब से गोताखोरों को बुलाया गया।
काफी मशक्कत करने के एक घंटे बाद सुमित का शव मारकंडा नदी से निकाला गया। नाहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव सुमित के परिजनों को सौंप दिया।
नाहन पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से नाहन के तहसीलदार मायाराम शर्मा ने परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि जारी की है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने नदी में युवक के डूबने से मौत की पुष्टि की है।
+ There are no comments
Add yours