हिमाचल में भाजपा चलाएगी हर घर तिरंगा कार्यक्रम, टिकट के लालच मे दल बदल रहे नेता, बीजेपी की सरकार ने किए हैं काम करेंगे रिपीट:सुखराम चौधरी

शिमला, सुरेंदर राणा, भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला की बैठक रविवार को शिमला में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने की। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी शामिल हुए। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला स्तरीय बैठक मे कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा” के नाम से एक अभियान चलाया जाएगा । और इस कार्यक्रम मे भाजपा अहम भूमिका निभाने जा रही है।

सुखराम चौधरी ने कहा कि आज देश के इतिहास को याद रखने की जरूरत है। देश के युवाओ को स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। भाजपा इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाइक रैली, प्रभात फेरी और फोटो, विडीयो प्रदर्शनियों का भी आयोजन करेंगी। 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लगे यह सुनिश्चित किया जाएगा और हर्षोल्लास से ये पर्व मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण हो रहें हैं जिससे प्रदेश में 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके माध्यम से दर्शाया जाएगा कि स्थापना के बाद प्रदेश बहुत तेज रफ्तार के साथ आगे बढा है इन कार्यक्रमो मे प्रदेश की उपलब्धिया को दर्शाते विभिन्न आयोजन होगे।

चुनावी वर्ष मे भाजपा नेताओ द्वारा कांग्रेस मे शामिल होने के एक सवाल के जवाब मे सुखराम चौधरी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है। नेता चले जाएगे तो भी पार्टी प्रभावित नही होगी। उन्होंने कहा कि ज़ब इच्छाएँ बढ जाती है तो नेता चले जाते है। वे अपनी टिकट की इच्छा से दल बदलते है। भाजपा मे नेताओ की कमी नही है इसलिए ऐसे नेता कांग्रेस मे खाली जगह देखकर दल बदल लेते है। जयराम सरकार ने काम किया हैं और दोबारा सत्ता हासिल करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours