हिमाचल में कोरोना से तीन लोगों की मौत बीते 24 घंटे में आए इतने नए मामले

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें ऊना में 77 वर्षीय व्यक्ति, मंडी में 61 व 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों के अंदर प्रदेश में कोरोना के 670 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 56, चम्बा के 65, हमीरपुर के 42, कांगड़ा के 147, किन्नौर के 7, कुल्लू के 38, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 144, शिमला के 95, सिरमौर के 20, सोलन के 32 व ऊना के 21 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 441 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 293688 पहुंच गया है।

वर्तमान में 3885 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 285646 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4764788 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4471039 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4136 लोगों की मौत हो चुकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours