शिमला, सुरेंद्र राणा, एनएचएम अनुबंध कर्मचारी काफी समय से सरकार से रेगुलर पे स्केल की मांग कर रहें हैं। उन्होंने प्रदर्शन व सरकार को ज्ञापन भी दिए लेकिन उनकी मांग पूरी नही हो पाई है । उनका कहना है कि 24 वर्षो से कार्यरत है और अभी तक न कोई स्थाई निती बनी और न ही उन्हे रेगुलर किया गया है ।
नैशनल हैल्थ मिशन के अनुबंध कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमीन चंद शर्मा ने कहा कि पिछले 24 साल से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहें हैं लेकिन आज तक इस पर सरकार ने गौर नहीं किया। कर्मचारियों को रेगुलर या रेगुलर पे स्केल दिया जाए। केबिनेट में सरकार इस मुद्दे को लाया जाए ।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनके पक्ष में निर्णय नहीं लेती है तों चुनावों में खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। उनहोने बताया कि वर्ष 2016 में तत्कालीन सरकार द्वारा मंत्रिमंडल के फैसले में एक नोटिफिकेशन जारी की गई थी कि इन्हें रेगुलर पे स्केल दिया जाएगा उसी नोटिफिकेशन को आधार बनाकर राज्यों में मेडिकल कॉलेजों ने अपने अधीन 13 कर्मचारियों को यह सुविधाएं प्रदान कर दी थी लेकिन अफसोस है कि बाकी बचे हुए कर्मचारी इससे वंचित हैं।
+ There are no comments
Add yours