फ्री बांग्ला,डेढ़ लाख पेंशन, जानिए पूर्व राष्ट्रपति को क्या-क्या मिलेगा?

1 min read

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा. उससे पहले 23 जुलाई को अशोका होटल में उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा.

राष्ट्रपति पद पर रहते हुए रामनाथ कोविंद को कई तरह की सुविधाएं मिलती रही हैं. इन सुविधाओं में हर महीने पांच लाख रुपये की सैलरी भी शामिल है. साथ ही साथ मुफ्त मेडिकल, आवास और आने-जाने की सुविधाएं भीं. रिटायरमेंट के बाद इनमें से कई सुविधाएं पूर्व राष्ट्रपति के लिए जारी रहती हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने से ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की रिटायरमेंट की तैयारियां शुरू हो गई थीं. पद से हटने के बाद रामनाथ कोविंद 12 जनपथ में रहेंगे. ये बंगला लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इस बंगले में अपने निधन तक रहे थे.

रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को ही इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे. उनकी पड़ोस कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी होंगी जो 10 जनपथ में रहती हैं. इस बंगले के अलावा रामनाथ कोविंद को दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. ये सभी सुविधाएं राष्ट्रपति उपलब्धि और पेंशन एक्ट, 1951 के तहत मिलेंगी.

स्टाफ और ऑफिस के लिए पैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायरमेंट के बाद रामनाथ कोविंद को हर महीने डेढ़ लाख रुपये पेंशन मिलेगी. वहीं सचिव स्तर के स्टाफ और ऑफिसेज के लिए भी पैसे मिलेंगे. रामनाथ कोविंद को जीवनभर अब किराया नहीं देना पड़ेगा. ये सुविधा कम से कम आठ कमरों वाले घर पर लागू होगी.

रिटायर हो जाने के बाद रामनाथ कोविंद को दो लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा. साथ ही साथ मुफ्त बिजली और पानी की व्यवस्था भी होगी. एक कार और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाएगी. रिटायर होने के बाद रामनाथ कोविंद को दो सचिव मिलेंगे और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा भी.

पूर्व राष्ट्रपति के लिए जीवनभर मुफ्त इलाज की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ यात्रा के लिए मुफ्त फर्स्ट क्लास रेल टिकट और फ्लाइट टिकट की भी सुविधा है. राष्ट्रपति के साथ एक व्यक्ति और मुफ्त यात्रा कर सकता है.

वहीं हर पांच यात्रियों पर एक असिस्टेंट की भी सुविधा है. इसके अलावा पूरे देश में यात्रा करने के लिए सभी सुविधाओं से लैस गाड़ी भी पूर्व राष्ट्रपति को मिलती है. इन सबके साथ पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी/पति को सचिव स्तर के असिस्टेंस के लिए हर महीने 30 हजार रुपये मिलेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours