पंजाब में ‘आम आदमी क्लीनिक’ तैयार:15 अगस्त से चालू होंगे 75 मोहल्ला क्लीनिक

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त से शुरू होंगे। शुरूआत में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इनका नाम पार्टी से जोड़ते हुए ‘आम आदमी क्लीनिक’ रखा गया है। जिसकी पहली तस्वीरें भी सामने आई हैं। पंजाब की AAP सरकार का दावा है कि इनमें लोगों को घर के नजदीक बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे। शहरों में वार्ड क्लीनिक और गांवों में पिंड क्लीनिक बनाए जाएंगे। शुरूआत में हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मोहल्ला क्लीनिक का ऐलान हुआ। हालांकि इसे 15 अगस्त से शुरू करने की वजह से फिलहाल 75 क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। इन्हें अकाली सरकार के वक्त बने सेवा केंद्रों की खाली इमारतों में बनाया जा रहा है। जिन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours