Tuesday, July 2, 2024
Homeदेशएचआरटीसी पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अनशन की दी चेतावनी

एचआरटीसी पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अनशन की दी चेतावनी

शिमला, सुरेंदर राणा, एचआरटीसी पेंशनर्स को मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री गुमराह करने का काम कर रहे हैं एचआरटीसी पेंशनरों को अभी तक रिवाइज पेंशन देने के आदेश नहीं हुए हैँ। 2016 के बाद पेंशनर्स को भत्तों के करोड़ों रूपये के भुगतान नहीं हुए हैं। यह बात शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचआरटीसी समस्या समाधान मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कही।

अशोक पुरोहित ने कहा कि 2016 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार वोट की राजनीति कर रही है। एचआरटीसी पेंशनर्स को कभी भी समय पर पेंशन नहीं मिलती है। सरकार कहती है कि रिवाज़ बदलेंगे लेकिन रिवाज़ जनता बदलेगी।

एचआरटीसी को राजनितिक लूट का अड्डा बना दिया है। उन्होंने सरकार को 45 दिन का समय दिया और कहा कि उनकी मांगो की सुनवाई नहीं हुई तों सभी पेंशनर्स मांगो को लेकर सचिवालय के बाहर सामूहिक अनशन करेंगे। पूर्व में भी सरकारों ने उनके साथ अन्याय किया जिसके बाद लोगों ने बीजेपी सरकार को चुना लेकिन इस सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफ़ी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

129445
Views Today : 645
Total views : 444120

ब्रेकिंग न्यूज़