पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर के गांव भिंडी नैन के सीमांत क्षेत्र में एक खेत से ट्रैक्टर की ड्राबार और लोहे की एक छड़ में छुपाई 2.6 किलो हेरोइन पकड़ी है। अभी तक तस्कर का पता नहीं चल सका है।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, अमृतसर सेक्टर में बुधवार को बीएसएफ के जवान रूटीन की तरह गश्त कर रहे थे। उन्हें तारबंदी के पार भारतीय क्षेत्र के एक खेत में ट्रैक्टर की ड्राबार और एक लोहे की छड़ दिखाई दी। जवानों ने दोनों चीजों को कब्जे में ले लिया। लोहे की छड़ को तोड़ा तो उसमें से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। करीब छह घंटे तक चलाए अभियान में कोई अन्य सामान नहीं मिला।
+ There are no comments
Add yours