शिमला,सुरेंद्र राणा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में शुरू हो गई है। बैठक में मंत्री वीरेंदर कंवर नहीं पहुंचे हैं। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं जिनमें राज्य में एमबीबीएस डाक्टरों की भर्ती से संबंधित फैसला हो सकता है। वहीं जल शक्ति विभाग में करुणामूलक भर्तियों का मामला कई महीनों से अटका हुआ है और इस पर भी कैबिनेट अपना फैसला दे सकती है।
मंत्रिमंडल में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा कर सकता है अगस्त में यह सत्र होना है। मुख्यमंत्री के प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की गई घोषणाओं पर मुहर लगेगी। प्रदेश में एक बार फिर से करो ना के मामले इसको लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जा सकती है।
+ There are no comments
Add yours