शिमला, सुरेंद्र राणा, सेब सीजन शुरू हो चुका है और बागवानो की समस्याओ को विपक्षी दल लगातार उठा रहें हैं। प्रदेश आम आदमी पार्टी ने सेब बागवानो की समस्याओ को लेकर आज शिमला मे एक पत्रकार वार्ता की। पार्टी का आरोप है कि सरकार बागवानो की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर नही है ।
आदमी पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष अनिन्दर सिह नौटी ने कहा कि सरकार कार्टन की बढी हुई कीमतो को कम करने और सेब मंडीयो की दुर्दशा व बाजारो को सुधारने को लेकर जल्द उचित कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज ठीक वही स्थिति बनती जा रही है जो मार्च 1990 मे बनी जिसके बाद बागवानो को आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि आज बागवान परेशान है और सेब सीजन शुरू हो चुका है जबकि सरकार बागवानो की समस्याओ को लेकर कोई गंभीरता नही दिखा रही।
उन्होंने कहा कि सेब कार्टन कम्पनीयो ने योजनाबद्ध तरीके से कीमत बढाई है और सरकार इस मामले मे बिल्कुल विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानो को पिछले वर्ष हुए नुकसान की अभी तक कोई भरपाई नही हो पाई है और समर्थन मुल्य मात्र छलावा बनकर रह गया है। पिछले कई सालो कि पेमेंट किसानो को अभी भी नही हो पाई है। एपीएमसी एक्ट लागू नही हो पाया है जिस कारण बागवानो की फसल की खुली लूट हो रही है। उन्होंने सरकार को सेब सीजन से जुड़ी समस्याओ के लिए जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है हिमाचल के बागवानो की समस्याओ को लेकर पार्टी सजग है और बागवानो के संघर्ष मे उनके साथ है ।
+ There are no comments
Add yours