शिमला, सुरेंद्र राणा, हिमाचल पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल सदर थाना शिमला में तैनात है. विजिलेंस की टीम ने बुधवार दोपहर को थाना में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के रहने वाले आरोपी 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक क्रिमिनल केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी के तौर पर रिश्वत की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता महिला के भाई को आपराधिक मामले से बचाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा गिरफ्तारी को भी टाला जा रहा था। बड़ी बात यह है कि स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर पुलिस थाना के आइओ रूम में दबिश देकर पुलिस अधिकारी को काबू किया है।
+ There are no comments
Add yours