राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन की टीम बनी चैम्पियन

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा, हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा कुम्माहरहट्टी जिला सोलन में राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में रगुवाल राजपुरा को युवा सेवा खेल विभाग के कबडडी कोंचिंग सेन्टर की महिला टीम ने जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

कबड्डी कोचिग सेन्टर रगुवाल राजपुरा के मुख्य कोच संजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन की महिला कबड्डी टीम ने इस प्रतियोगिता में पहले मैच में ऊना टीम को 45-5 के विशाल अन्तर से मात देकर शानदार जीत हासिल की। दूसरे मैच में सोलन टीम ने स्टेट होस्टल बिलासपुर की टीम को 46-16 से हराकर से सेमिफाईनल में प्रवेश किया। सेमि फाईनल मैच में सोलन टीम ने दोबारा फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मण्डी टीम को 48-19 से हराकर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। संजीव ठाकुर ने बताया कि दृढ़ व मजबूत इरादे से फाईनल उतरी सोलन टीम ने साई होस्टल धर्मशाला (कांगड़ा) को 36-26 से मात देकर हिमाचल महिला कबड्डी कप अपने नाम करके हिमाचल महिला कबडडी चैम्पियन बनी ।

गौरतलब है कि साई होस्टल धर्मशाला क महिला कवड्डी खिलाडी इण्डिस कैम्प का हिस्सा रह चुकी है । इसके बावजूद भी सोलन टीम इन पर भारी पड़ी। संजीव ठाकुर ने इस शानदार जीत पर खिलाडियों को बधाई दी तथा गुरूनानक स्पॉट्स एकेडमी जगात खाना व गुरमत प्रचार ट्रस्ट का खिलाडियो के लिए को कोचिंग व्यवस्था लिए धन्यवाद भी किया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours