शिमला, सुरेंदर राणा, हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए 3 जुलाई रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। एक हफ्ते में ही लिखित परीक्षा का परिणाम आ गया हैं। इस लिखित परीक्षा में कुल 69405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चैकिंग करने के पश्चात आज यानि 10 जुलाई रविवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 12336 प्रत्याशी उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण हुए प्रत्याशियों में 9629 पुरुष और 2707 महिलायें शामिल है । लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वैबसाईट ” citizenportal.hppolice.gov.in पर उपलब्ध है। इस के उपरान्त आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया सम्बन्धित जिलों द्वारा पूरी की जायेगी।