शिमला, नकली नाेट बनाने का यह कारोबार राजधानी के उपनगर संजौली में किराए के एक कमरे में चल रहा था। नकली नोट बनाने वाले युवाओं ने एक तरफ के नोट प्रिंट कर दिए थे। हैरत इस बात की शिमला पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी और हरियाणा क्राइम ब्रांच की पुलीस ने दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से नकली नोट छापने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद कर उन्हें अपने साथ ले गई।
सूत्रों का कहना है की नकली नोट बनाने का ये कारोबार मोनाल पब्लिक सकूल के पास नागदेवा भवन में किराए के कमरे में चल रहा था। यहां पर सुंदरनगर मूंदकर के युवक नवनीत ने किराए पर कमरा लिया हुआ था और वो कमरे में नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। हरियाणा पुलिस एक युवक को तो गिरफ्तार कर ले गई, लेकिन इनके साथ कुछ स्थानीय युवक के भी शामिल होने का अंदेशा है।
हरियाणा पुलिस को सिर्फ मौके पर एक ही युवक मिला है। हरियाणा पुलिस की माने तो नकली नोट छापने वाले इन युवकों के तार नकली नोट छापने वाले गिरोह से हैं। दिल्ली और हरियाणा में इनके साथी भी पकड़े जा चुके हैं।
+ There are no comments
Add yours