शिमला,सुरेंद्र राणा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रहा वाकयुद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष पर ज़ुबानी हमला बोला है।
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा की अग्निहोत्री कमरे में कैमरा ऑन करके बोलते हैं और उन्हें लगता है की वो लाखों लोगों को सम्बोधित कर रहे हैं। मुझे उनके इस स्वभाव पर ज़्यादा नहीं कहना है लेकिन नेता प्रतिपक्ष चुनाव नज़दीक आते देख शायद मानसिक दबाव में आ गए हैं। ऐसे में CM ने अग्निहोत्री को बातों को सहजता से लेने की सलाह दी है वहीं जयराम ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल में फिर से सरकार बनाएगी और जो दावे कांग्रेस कर रही है उनका हाल यहाँ पंजाब,उत्तराखंड,यूपी में आए चुनावी परिणामों की तरह होगा।
+ There are no comments
Add yours