पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,पंजाब सरकार ने गुरुवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 21 आईएएस और 47 पीसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों में सुमेर सिंह गुर्जर को सचिव, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के अलावा रूपनगर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. आदेश के अनुसार कुमार अमित को पंजाब लघु उद्योग निर्यात निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया गया है. बलदीप कौर को मानसा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
इसके अनुसार श्रमायुक्त अरुण सेखरी को आयुक्त पटियाला संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि अभिनव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनात किया गया है. आईएएस अधिकारियों के अलावा जसबीर सिंह, अमित बाम्बी, मंदीप कौर, रजत ओबेरॉय समेत 47 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
+ There are no comments
Add yours